16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया सख्त कदम, अली को ‘ओसामा’ कहे जाने की होगी जांच

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा 'ओसामा' कहने के मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है। 31 वर्षीय मोइन ने जल्द ही जारी होने वाली अपनी आत्मकथा में यह आरोप लगाया है और उन्होंने साथ ही 2015 की आस्ट्रेलियाई टीम का असभ्य बताया था।

2 min read
Google source verification
osama

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उठाया सख्त कदम, अली को 'ओसामा' कहे जाने की होगी जांच

नई दिल्ली। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने एक बड़ा खुलासा किया था। अली ने बताया था कि वर्ष 2015 में हुए एशेज सीरीज के दौरान आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उन्हें 'ओसामा' कहकर बुलाया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा 'ओसामा' कहने के मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है। 31 वर्षीय मोइन ने जल्द ही जारी होने वाली अपनी आत्मकथा में यह आरोप लगाया है और उन्होंने साथ ही 2015 की आस्ट्रेलियाई टीम का असभ्य बताया था।

एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला 'टेक दैट ओसामा' -
मोइन ने लिखा, "व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर मेरे लिए वह एशेज सीरीज शानदार रही। एक घटना हालांकि, ऐसी हुई जिसने मेरा ध्यान भटकाया।" उन्होंने लिखा, "मैच के दौरान मैदान पर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला 'टेक दैट ओसामा'। मैंने जो सुना उस पर मुझे यकीन नहीं हुआ, मैं गुस्से से लाल हो गया। इससे पहले मुझे मैदान पर इतना गुस्सा कभी नहीं आया।" हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैंने अपनी टीम के कई साथियों को बताया और मैं समझता हूं कि कोच ट्रेवर बेलिस ने आस्ट्रेलियाई समकक्ष डैरेन लैहमन के सामने यह मुद्दा उठाया होगा।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा -
उन्होंने कहा, "लैहमन ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से जब इस बारे में पूछा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने मुझे 'टेक दैट पार्ट-टाइमर' कहकर बुलाया। मुझे यह सुनकर अचंभा हुआ लेकिन आपको खिलाड़ी की बात माननी होती है लेकिन मैं पूरे मैच के दौरान गुस्से में था।" मोइन के आरोपों पर सीए के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा, "इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और इसका हमारे खेल और समाज में कोई स्थान नहीं है।" उन्होंने कहा, "हमने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में आगे की स्पष्टीकरण के लिए हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ संपर्क में हैं।"