
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ( एमसीए ) स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने विशाल अंतर से जीता था।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव एकादश में शामिल किया गया है।
पहले मैच में जिस तरह से मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी टीम को एक बार फिर उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। रोहित ने जहां दोनों पारियों में शतक जमाया था तो वहीं मयंक ने अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया था।
बात गेंदबाजी की करें तो पिछले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की थी।
इस मैदान ने अभी तक केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। उस मैच में पिच की काफी आलोचना भी हुई थी। आईसीसी ने इस पिच को 'खराब' करार दिया था।
Updated on:
10 Oct 2019 09:35 am
Published on:
10 Oct 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
