25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket News: बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ बड़ी बढ़त लेने के बाद भी जीत से चूका, आंध्रप्रदेश ने ड्रॉ पर रोका

बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ पहली पारी में 255 रन की बड़ी बढ़त लेने के बावजूद तीसरे मुकाबले में आंध्रप्रदेश के खिलाफ जीत से चूक गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Cricket News: बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ बड़ी बढ़त लेने के बाद भी जीत से चूका, आंध्रा प्रदेश ने ड्रॉ पर रोका

Cricket News: बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ बड़ी बढ़त लेने के बाद भी जीत से चूका, आंध्रा प्रदेश ने ड्रॉ पर रोका

रायपुर. बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ पहली पारी में 255 रन की बड़ी बढ़त लेने के बावजूद तीसरे मुकाबले में आंध्रप्रदेश के खिलाफ जीत से चूक गई। आंध्रप्रदेश ने मैच के चौथे व अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी में आठ विकेट पर 382 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया। हालांकि, मेजबान टीम को पहली पारी में बढ़त लेने पर 3 अंक मिले। दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के गेंदबाज दीपक सिंह ने दो, गगनदीप सिंह व सत्यम दूबे को एक-एक सफलता मिली। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम मुख्य कोच राजा बनर्जी और मैनेजर योगेश वर्मा के मार्गदर्शन में खेल रही है।

संजीत के शतक से मिली थी 255 रन की बढ़त
भिलाई स्थित बीएसपी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़़ ने संजीत देसाई के 166 रन की पारी की बदौलत आंध्रप्रदेश के खिलाफ पहली पारी मेेंं 446 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान गेंदबाजों ने आंध्रप्रदेश की पहली पारी को 191 रन पर समेट अपनी टीम को 255 रन की बड़ी बढ़त दिला दी थी और आंध्रप्रदेश को फॉलाओन खेलने पर मजबूर किया। हालांकि, आंध्रप्रदेश ने दूसरी पारी में माहीप कुमार के 119 रन व यारा संदीप के 86 रन की पारियों की बदौलत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 382 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया।