20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket news: ड्रॉ मैच में बढ़त लेकर मध्यप्रदेश को मिले 3 अंक, छत्तीसगढ़ को केवल 1 अंक

सेंट्रल जोन राजसिंह डुंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी में ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

Cricket news: ड्रॉ मैच में बढ़त लेकर मध्यप्रदेश को मिले 3 अंक, छत्तीसगढ़ को केवल 1 अंक

राजसिंह डुंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी

रायपुर. सेंट्रल जोन राजसिंह डुंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी में ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया। लेकिन मध्यप्रदेश पहली पारी में बढ़त लेकर 3 अंक प्राप्त करने में सफल रही। वहीं, छत्तीसगढ़ को एक अंक से संतोष करना पड़ा। मेरठ स्थित विक्टोरिया पार्क मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने आर्यन सिंह के 50 रन और शाहिर कुरैशी के नाबाद 80 रन की पारियों की बदौलत पहली पारी में 280 रन का स्कोर बनाया था। मप्र के निष्कर्ष सक्सेना ने 4 और भावेश ने 3 विकेट झटके।

मप्र ने बनाए 6 विकेट पर 281 रन
छत्तीसगढ़ की पहली पारी को 280 रन पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश ने तीसरे व अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 281 रन बनाए और मैच को ड्रॉ करा लिया। मप्र के यश चौहान ने 58 व कुश राजपूत ने 52 रन का योगदान दिया। पहली पारी में बढ़त लेने के आधार पर मप्र को अधिक अंक मिले।