scriptसबने कहा मैच खत्म लेकिन बल्लेबाज ने जड़ दिया आखिरी गेंद पर 13 रन | cricket record : 13 runs in a single ball, McCullum have done earlier | Patrika News
क्रिकेट

सबने कहा मैच खत्म लेकिन बल्लेबाज ने जड़ दिया आखिरी गेंद पर 13 रन

एक टी-20 मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने एक गेंद में 13 रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही मंजासी सुपर लीग के दौरान यह वाक़िया देखने को मिला ।

Dec 12, 2018 / 05:39 pm

Prabhanshu Ranjan

13 runs in one ball

सबने कहा मैच खत्म लेकिन बल्लेबाज ने जड़ दिया आखिरी गेंद पर 13 रन, देखें वीडियो

नई दिल्ली । एक क्रिकेट मैच में कई बार जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं । ऐसा ही हुआ एक साँसे रोक देने वाले मैच में जब बल्लेबाज ने एक ही गेंद पर 13 रन बना डाले । क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौक़ा नहीं था जब ऐसा कुछ देखने को मिला । इसके पहले भी एक मैच में रॉयल चैलेंजर बंगलौर की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने यह कारनाम किया था ।आपको बता दें एक टी-20 मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने एक गेंद में 13 रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही मंजासी सुपर लीग के दौरान यह वाक़िया देखने को मिला ।

एक गेंद में बनाये 13 रन-
जोजी स्टार्स और डर्बन हीट के बीच MSL 2018 के एक रोमांचक मैच में बल्लेबाज ने एक गेंद पर 13 रन बना डाले हैं। एक गेंद पर सामान्यतः ज्यादा से ज्यादा 6 रन बन सकते हैं । कभी कभी जब गेंदबाज नो बॉल फेंकता है तब भी उस पर 6 रन लगा कर बल्लेबाज रन पा लेते हैं । लेकिन गेंद गिनी नहीं जाती । कुछ ऐसा ही हुआ इस मैच में भी जब बल्लेबाज को मौक़ा मिला तो उसने 6 रन मारने में चूक नहीं की और फिर जो हुआ वो हम सब जानते हैं ।

रोमांचक मैच, अंत तक बना रहा रोमांच-
क्रिकेट में यह कारनामा लगभग असंभव है लेकिन नोनो पोंगोलो ने यह करिश्मा उस समय कर दिखाया जब लग रहा था कि उनकी टीम हार गई है। आपको बता दें जोजी स्टार्स को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन बनाने थे। यानी दो छक्कों की जरूरत थी। स्टार्स के लिए 129 रनों का पीछा करना काफी कठिन साबित हुआ।

https://twitter.com/anchorprashant/status/1071728988924432387?ref_src=twsrc%5Etfw

6 लगाकर बने हीरो-
जब आखिरी ओवर में दो गेंदों पर दो छक्कों की जरुरत के चलते फील्डिंग साइड फेवरिट थी, अचानक गेंदबाज लेंग ने अपनी लाइन और लेंथ खो दी।पांचवीं गेंद उन्होंने नो बॉल डाल दी। इस पर बल्लेबाज पोंगोलो ने गगनचुंभी 6 जड़ दिया। अब अंतिम गेंद पर जोजो स्टार्स को पांच रनों की जरुरत थी। लेंग ने आखिरी गेंद भी फुल टॉस फेंकी। पोंगोलो इस गेंद पर भी 6 लगाकर हीरो बन गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / सबने कहा मैच खत्म लेकिन बल्लेबाज ने जड़ दिया आखिरी गेंद पर 13 रन

ट्रेंडिंग वीडियो