5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर दिया जा सकता है आराम, रहाणे कप्तानी की रेस में

खबरें आ रही हैं कि रोहित वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक ले सकते हैं। 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चुनी जाएगी।डोमिनिका 12 जुलाई को भारत के दौरे के पहले मैच की मेजबानी करेगा।  

2 min read
Google source verification
,

Rohit Sharma may be rested for West Indies tour

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय चुनौतीपूर्ण स्थिति गुजर रहे हैं, उनका बल्ला काम नहीं कर रहा है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि रोहित वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक ले सकते हैं। 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चुनी जाएगी। डोमिनिका 12 जुलाई को भारत के दौरे के पहले मैच की मेजबानी करेगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी त्रिनिदाद करेगा। भारत को पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों और तीन एकदिवसीय मैचों में भिड़ना है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे के दौरान रोहित को ब्रेक मिल सकता है। उनके कार्यक्रम के वेस्टइंडीज दौरे के हिस्से में चयनकर्ताओं द्वारा कटौती की जाएगी। रोहित से बात करने के बाद चयनकर्ता ही फैसला करेंगे। 12 जुलाई से दाैरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से हो रही है।

रोहित केवल कप्तानी को लेकर ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में घरेलू वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले बड़े खिलाड़ियों के वर्कलोड पर भी नजर रखी जा रही है। रोहित ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में भाग लिया, जिसमें 20.75 की औसत से 332 रन बनाए। द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया खेलते हुए उन्होंने एक ही समय में 15 और 43 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान का पद अजिंक्य रहाणे के पास जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: पाकिस्तान ही होस्ट करेगा टूर्नामेंट, मेजबानी मिलने के बाद जय शाह की तारीफों के बांधे पुल


उनकी पारी के दौरान 89 और 46 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी ऊपर बताए गए बाकी के अलावा टेस्ट सीरीज के दौरान आराम मिल सकता है। अपनी जगह बनाए रखने के लिए चेतेश्वर पुजारा पर भी दबाव होगा। हालांकि, अगर रोहित और विराट दोनों को आराम दिया जाता है तो पुजारा को जगह दी जा सकती है। वेस्टइंडीज दौरे से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चरण की शुरुआत कर रहा है।