script

सौरव गांगुली के सारे विरोधी हो गए पस्त, नहीं हिला पाएगा कोई जड़ें

Published: Sep 22, 2019 10:41:28 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

गांगुली के इन कामों को गलत बताकर उन्हें कुर्सी से हटाना चाहते हैं विरोधी

sourav_ganguly_with_media.jpg

कोलकाता। सौरभ गांगुली का बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद पर फिर से निर्विरोध चुना जाना तय है। गांगुली के पांच सदस्यीय पैनल ने किसी भी विपक्षी उम्मीदवारों से अब तक कोई मुलाकात नहीं की है। सीएबी के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम समय सीमा शनिवार को समाप्त हो गई। सीएबी की 85वीं वार्षिक आमसभा इस महीने की 28 सितम्बर को होगी।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली को सीएबी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को अपनी मंजूरी दे दी। गांगुली जाने-माने क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद साल 2015 में सीएबी के अध्यक्ष बने थे।

विफल रहे विरोधियों के सारे प्रयास

सौरव गांगुली को परेशानी में डालने के लिए उनके विरोधियों ने काफी प्रयास किए लेकिन वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए। विरोधियों का तर्क था कि गांगुली कई पदों पर एक साथ काम कर रहे हैं जो कि गलत है। गांगुली क्रिकेट मैचों में कमेंट्री करते हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ बतौर क्रिकेट सलाहकार जुड़े हुए हैं। विरोधी इसी चीज का लगातार विरोध कर रहे हैं।

पैनल इस प्रकार है:

अध्यक्ष: सौरभ गांगुली

उपाध्यक्ष: नरेश ओझा

सचिव: अविषेक डालमिया

संयुक्त सचिव: देवव्रत दास

कोषाध्यक्ष: देबाशीष गांगुली

ट्रेंडिंग वीडियो