
Sachin tendulkar and Shahid Afridi
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिस तरीके के तीखे और तेजतर्रार शार्ट के लिए जाने जाते थे उसी प्रकार वह अपने बयानों को लेकर भी जाने जाते हैं। अपनी जिंदगी को शीशे की तरह साफ रखने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जिसके बारे में क्रिकेट फैंस बहुत कम पढ़ना और सुनना पसंद करेंगे। बता दें कि यह वाक्या 19 साल पहले का है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक वर्ल्ड कप मैच में करारी टक्कर देखने को मिल रही थी और इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली थी
साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप की है बात
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में बताया है कि कैसे एक मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लगातार सचिन को गालियां दे रहे थे और बुरा भला कह रहे थे। उन्होंने 19 साल पहले इस घटना को याद करते हुए बताया कि यह बात साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप की है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 36 वां मैच खेला जा रहा था और पाकिस्तान ने भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा था।
इस मैच में भारत को जीत दिलाने में सचिन तेंदुलकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी जैसे गेंदबाजों की खबर लेते हुए 75 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को मैच जिता दिया। इस दौरान 98 रन बनाने के सचिन को पाकिस्तानी गेंदबाज बहुत बुरा-भला कह रहे थे, सहवाग ने उस वक्त की बात को याद करते हुए बताया
यह भी पढ़ें: तो ये है ऋषभ पंत की 'ड्रीम कार'
उन्हें पता था कि वह सचिन को आउट नहीं कर पाएंगे इसलिए वह झुंझलाए हुए थे। हमें पता था कि यह मैच हमारे लिए बेहद अहम है। लेकिन तेंदुलकर, जो इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कितना खेल चुके थे उन्हें पता था कि गेंदबाजों के खिलाफ किस प्रकार का खेल दिखाना है। यह उनकी वर्ल्ड कप में खेली गई एक सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।
यह भी पढ़ें: मेरे सामने बल्लेबाज कांपते थे... शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया बड़ा बयान
ऐसे में उनके लिए रन बनाना बहुत बड़ी बात थी और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी लगातार गेंदबाजी करने के दौरान सचिन को गालियां दे रहे थे और कुछ भी बोल रहे थे, लेकिन सचिन को इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपना गेम पर फोकस बनाए हुए थे। इसके अलावा सहवाग ने बताया कि इस मैच से पहले शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह भारत के टॉप ऑर्डर को बर्बाद कर देंगे, लेकिन सचिन ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। और जब अख्तर गेंदबाजी करने आए तो उसके 1 ओवर में 18 रन ठोक दिए थे।
Updated on:
24 Aug 2022 07:26 am
Published on:
23 Aug 2022 09:56 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
