1975 से लेकर 2019 के सभी पूरव कप्तान होंगे कल के फाइनल मैच में अम्नत्रित।
•Nov 18, 2023 / 07:00 pm•
Janardan Pandey
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान (1983) कपिल देव भी आएंगे कल के मैच का लुफ्त उठाने।
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान (1987)एलन बॉर्डर भी हैं अमंत्रित।
ऑस्ट्रेलिया से आएंगे विश्व कप विजेता 1999 कप्तान स्टीव वॉ को किया है विश्व कप फाइनल मैच में अमंत्रित।
2003 और 2007 के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग भी हैं कल के मैच में अमंत्रित।
2015 के ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क भी हैं कल के मैच में अमंत्रित।
भारत के मशहूर कप्तान (2011) एमएस धोनी भी दिखेंगे कल के मैच में।
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (2019) को भी फाइनल में आमंत्रित किया गया है।
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड (1975 और 1979 विश्व कप विजेता कप्तान) कल के विश्व कप फाइनल मैच में है अमंत्रित।
Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / क्रिकेट विश्व कप 2023 में पूर्व कप्तानों की मौजूदगी से बढ़ेगी चमक