21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG अब क्रिकेटर भुवनेश्वर के पिता को है बहु घर आने का इंतजार

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में जिस तरह शानदार प्रदर्शन दिखाया,उससे उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं।

2 min read
Google source verification
Bhuvneshwar Kumar,Indian cricketer

नई दिल्ली। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में जिस तरह शानदार प्रदर्शन दिखाया,उससे उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनके माता-पिता ने कहा कि उनकी सफलता से वह काफी खुश है और घर में खुशी का महौल है।

भुवनेश्वर पर उनके घरवाले अपनी पसंद नहीं थोपना चाहते हैं -
आपको बता दें कि इंटरव्यू में उनके माता और पिता जी ने बड़ा खुलासा किया है । इस दौरान जब उनके शादी के बारे पूछा, तो उनके पिता ने कहा कि अब उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उस पर अपनी पसंद नहीं थोपना चाहते हैं। उनके पिता ने कहा कि भुवी की पसंद ही परिवार की पसंद होगी। वहीं, उनकी मां का कहना है कि हमलोग उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन टीम के बीजी शेड्यूल के कारण इस साल भी शादी होना मुश्किल लगता है।

अनुस्‍मृति सरकार की डेटिंग पर भुवनेश्वर के पिता जी ने दिया ऐसा जबाब -
आपको बता दें कि पिछले दिनों भुवनेश्वर कुमार का अनुस्मृति सिंह के साथ डेटिंग कि खबरें आ रही थी । जब उनके पिता जी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया में लगातार अफेयर की खबरे आती रहती है। मैंने हाल ही में उससे बात की थी लेकिन, उसने किसी लड़की से प्यार करने जैसी बात का डिस्कस नहीं किया। उन्होंने कहा, हमारे घर में सभी बहुत फ्रेंक है। अगर कोई अफेयर होता तो जरूर बताता। फिलहाल शादी करने का उसका कोई इरादा नहीं है।

Dinner date 😊 full pic soon 😉

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi) on

डेट की खबर तो भुवनेश्वर ने ही दिया पर किसके साथ ये नहीं बताया -
इसी साल 11 मई को भुवनेश्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमे वे एक टेबल पर बैठे नजर आ रहे थे। इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘डिनर डेट। पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा।’ फोटो में वो हाथ में ड्रिंक लिए एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। इस पोस्ट के बाद कहा जाता है कि उनके साथ एक्‍ट्रेस अनुस्‍मृति सरकार थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी।