
bhuvneshwar kumar family
मेरठ। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है। भुवनेश्वर के पिता किरणपाल सिंह ने इस संबंध में डीआईजी और एसएसपी मेरठ से शिकायत की है। उन्होंने इंचौली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भुवनेश्वर के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। इंचौली थाने की पुलिस को भुवनेश्वर कुमार के घर पर तैनात किया गया है। भुवनेश्वर कुमार फिलहाल श्रीलंका दौरे पर हैं।
भुवनेश्वर कुमार का घर गंगानगर के जीपी ब्लॉक में है। यहां उनके पिता किरणपाल सिंह और मां इंद्रेश देवी रहते हैं। भुवनेश्वर कुमार के पिता ने पिछले दिनों बुलंदशहर में जमीन का एक सौदा किया था। जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी गई वह इस समय जेल में बंद है। किरणपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट किया था। इसके बाद उन्हें किसी ने फोन कर सौदा कैंसिल करने के लिए कहा।
कुछ दिन बाद दोबारा फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर सौदा कैंसिल नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद किरणपाल सिंह ने डीआईजी रमित शर्मा से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद इंचौनी थाने में मामला दर्ज किया गया। जिस नंबर से धमकी भरे फोन कॉल किए गए थे उसे सर्विलांस टीम को दिया गया है। सीओ सदर देहात शिवराज सिंह का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
09 Aug 2015 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
