
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी पर हत्या के आरोप (ANI / Patrika)
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें हत्या का प्रयास (Attempt to Murder) शामिल है। यह मामला सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए, इस मामले की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। दोनों का रिश्ता 2018 से तनावपूर्ण रहा है, जब हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद शमी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था, हालांकि बाद में वे इन आरोपों से बरी हो गए थे। इस नए मामले ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते को चर्चा में ला दिया है।
हसीन जहां, जो पहले एक मॉडल और चीयरलीडर रह चुकी हैं, ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। लेकिन 2018 में हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें मैच फिक्सिंग और अन्य महिलाओं के साथ संबंधों की बात भी शामिल थी। इन आरोपों के बाद शमी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन बीसीसीआई और कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी में एम. शम्मी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी के खिलाफ अपने पड़ोसी की हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो में, जहां को दूसरी महिला को धक्का देते और धक्का देते देखा जा सकता है। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वायरल हो गई है।
पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है, और जल्द ही कोर्ट में इसकी सुनवाई हो सकती है। अगर हसीन जहां के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं, तो यह मामला उनके और शमी के बीच चल रहे विवाद को और जटिल कर सकता है। दूसरी ओर, अगर ये आरोप निराधार साबित हुए, तो यह हसीन जहां की छवि को और नुकसान पहुंचा सकता है।
Updated on:
18 Jul 2025 10:54 am
Published on:
18 Jul 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
