26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर ये क्या बोल गए कोच फ्लेमिंग, कहा – वे अब वैसे नहीं जैसे कुछ समय पहले…

CSK के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने कहा कि 2023 में घुटने की सर्जरी कराने वाले धोनी के लिए अब मध्य ओवरों में लंबी अवधि तक बल्लेबाजी करना संभव नहीं है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 31, 2025

MS Dhoni

CSK Coach Stephen Fleming on MS dhoni batting Position: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर अलगातार आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। धोनी कभी ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आते। वे हमेशा मैच खत्म होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आते हैं। जहां वे 6 – 7 गेंदें खेलते हैं और चले जाते हैं। पिछले कुछ सालों में उनका यही पैटर्न रहा है।

हद तो तब हो गई जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्हें ऐसा करते देख कई पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं है और संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं। चेन्नई की टीम में बतौर बल्लेबाज उनकी भूमिका समझ नहीं आती। अब इसको लेकर सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जवाब दिया है।

फ्लेमिंग ने कहा कि 2023 में घुटने की सर्जरी कराने वाले धोनी के लिए अब मध्य ओवरों में लंबी अवधि तक बल्लेबाजी करना संभव नहीं है। फ्लेमिंग ने कहा,'यह टाइमिंग की बात है। उनके घुटने वैसे नहीं है जैसे कुछ समय पहले थे। वह ठीक तरह मूव कर रह हैं। हालांकि पूरी तरह ठीक नहीं है। वह 10 ओवर भागते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वह अपनी बॉडी को जज कर के तय करते हैं कि वह उस दिन क्या कर सकते हैं।'

सीएसके के कोच ने कहा, 'अगर मैच आज की तरह संतुलित है तो वह थोड़ा पहले बल्लेबाजी करने उतरते हैं, बाकी समय वह दूसरे खिलाड़ियों को मौका देते हैं। वह बैलेंस कर रहे हैं।' फ्लेमिंग ने संकेत दिया कि उनकी टीम धोनी को बाहर रखने पर विचार नहीं कर रही है, क्योंकि वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, "मैंने पिछले साल भी यही कहा था कि धोनी का लीडरशिप और विकेटकीपिंग में बड़ा योगदान है। अब हम उन्हें 9-10 ओवर तक बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजेंगे, क्योंकि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। आमतौर पर, वह 13-14 ओवर के बाद ही मैदान पर आते हैं और स्थिति को समझकर खेलते हैं।"

धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए थे। वहीं रविवार को राजस्थान के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन की पारी खेली। फ्लेमिंग ने कहा कि पूर्व चेन्नई कप्तान के पास अभी भी पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के लिए बहुत कुछ देने को है, भले ही वह कुछ ही ओवर बल्लेबाजी करें।