5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएस धोनी के आईपीएल से संन्‍यास को लेकर हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा

MS Dhoni Retirement : एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स शुरुआत से ही आईपीएल 2023 के प्‍लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। इसी बीच कई बार धोनी के आईपीएल से संन्‍यास लेने की बात भी उठी है। खुद धोनी संन्‍यास के संकेत दिए हैं। वहीं अब चेन्‍नई के मुख्‍य कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के संन्‍यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
csk-head-coach-stephen-fleming-big-disclosure-about-ms-dhoni-retirement-from-ipl.jpg

एमएस धोनी के आईपीएल से संन्‍यास को लेकर हेड कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा।

MS Dhoni Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। आईपीएल 2023 के प्‍लेऑफ राउंड में पहुंचने के लिए टीमों के बीच जोर आजमाईश का दौर भी तेज हो गया है। गत विजेता गुजरात टाइटंस इस रेस में सबसे आगे है। जबकि एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अभी चौथे पायदान पर है। यह सीएसके को चार बार खिताब जिताने वाले धोनी की रणनीति ही है, जो उनकी टीम शुरुआत से ही प्‍लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। इसी बीच कई बार एमएस धोनी के आईपीएल से संन्‍यास लेने की बात भी उठी है। खुद एमएस धोनी आईपीएल के इस सीजन में संन्‍यास लेने का संकेत दे चुके हैं, लेकिन वह कब संन्‍यास लेंगे यह साफ नहीं हो सका है? वहीं अब सीएसके के मुख्‍य कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के संन्‍यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब ईडन गार्डन्स में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पिछला मुकाबला खेला था, तब एमएस धोनी ने मैच के बाद धोनी-धोनी के नारे लगाने वाले फैंस को देखकर कहा था कि मैं आपके समर्थन के लिए धन्‍यवाद कहता हूं।

यहां मेरा सपोर्ट करने काफी फैंस आए। इनमें से काफी लोग अगले मैच में केकेआर की जर्सी में भी नजर आएंगे। ये सभी मुझे फेयरवेल देनेे आए हैं। यहां आए सभी लोगों को शुक्रिया। इस बयान के बाद धोनी के संन्‍यास की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।

धोनी ने बताया था करयिर का आखिरी पड़ाव

इतना ही नहीं पिछले मैच के बाद एमएस धोनी बताया था कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। उनके संन्‍यास को लेकर काफी बातें कही जा चुकी हैं और काफी सुनी जा चुकी हैं। बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्‍नई चार बार चैंपियन बनी है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर धोनी अगले सीजन में नहीं खेले तो सीएसके की कमान किसके हाथ में होगी?

यह भी पढ़ें : जायसवाल के विकेट और 3 फुलटॉस पर 3 छक्‍के को लेकर बवाल, फिक्सिंग के आरोप

जानें क्‍या कहा स्‍टीफन फ्लेमिंग ने?

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुख्‍य कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग एमएस धोनी के संन्‍यास को लेकर नया खुलासा किया है। फ्लेमिंग से जब सवाल किया गया कि क्‍या महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्‍यास को लेकर अभी तक कोई बात कही है? इस पर फ्लेमिंग ने साफ किया कि अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है और न ही अभी उन्होंने किसी तरह का कोई संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को क्‍लीन बोल्‍ड देने पर मचा घमासान, अब सामने आया असली वीडियो