
Suresh Raina Brother died in road accident: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व खब्बू दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना के ममेरे भाई की एक भयानक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। यह हादसा धर्मशाला में हुआ है। रैना के भाई समेत दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है।
पुलिस के मुताबिक यह मामला 'हिट-एंड-रन' का है। पुलिस के बताया कि सुरेश रैना के ममेरे भाई सौरभ कुमार और उनके दोस्त बुधवार को स्कूटर से कहीं जा रहे थे। तभी गगल हवाई अड्डे के पास उनका स्कूटर कर से टकरा गया। इस भयानक हादसे में तीनों की मौत हो गई।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (SP) शालिनी अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा, 'यह घटना गगल में हिमाचल टिम्बर के पास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, हादसा कार चालक शेर सिंह की लापरवाही की वजह से हुआ है।'
आरोपी ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे मंडी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 304ए (लापरवाही की वजह से मौत) और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।
Published on:
02 May 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
