29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की वजह से चेन्नई का प्रैक्टिस सेशन हुआ स्थगित, अब मैदान पर नहीं दिखेंगे धोनी और रैना

Highlight - बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक किया है स्थगित - सभी टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी हुए रद्द - धोनी और रैना मार्च की शुरूआत से कर रहे हैं प्रैक्टिस

less than 1 minute read
Google source verification
MS Dhoni

MS Dhoni

चेन्नई। आईपीएल ( IPL ) के 15 अप्रैल तक स्थगित हो जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Superkings ) ने अपना प्रैक्टिस सेशन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 ( IPL 2020 ) की तैयारियों को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गया था। एमएस धोनी और सुरेश रैन टीम के दो अहम खिलाड़ी मार्च के पहले हफ्ते से ही लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे। आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रस्तावित है।

सभी नेट सेशन को किया गया बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन को बंद करने का फैसला लिया है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल सभी नेट सेशन को रद्द कर दिया है।

TCA ने लिया फैसला

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आरएस रामास्वामी ने बताया, "एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का चल रहा प्रैक्टिस सेशन 14 मार्च से कोरोना वायरस के बढ़ रहे खतरे की ताजा स्थिति को देखते हुए रद करने का फैसला लिया गया है।"

15 अप्रैल तक आईपीएल हुआ स्थगित

आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक भारत में किसी भी विदेशी को वीजा नहीं देने का फैसला लिया है। इसकी वजह से कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में शामिल नहीं हो सकता था।