16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWC 2019 Exclusive: मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका, मैच पर नहीं है बारिश का साया- सुनील गावस्कर

विश्व कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से विश्व कप में कभी भारत से नहीं जीता है पाकिस्तान राजस्थान पत्रिका में छपा सुनील गावस्कर का कॉलम

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 16, 2019

Sunil Gavaskar

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। इंग्लैंड से लेकर हिंदुस्तान तक एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि जीतेगा तो आज भारत ही। इस मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का एक कॉलम राजस्थान पत्रिका में छपा है, जिसमें भारतीय टीम के हर डिपार्टमेंट को लेकर बात की गई है।

शमी को मिल सकता है टीम में मौका

पत्रिका में छपे कॉलम में सुनील गावस्कर ने ये आशंका जताई है कि आज के मुकाबले में कप्तान विराट कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं, अर्थात मोहम्मद शमी को आज मौका दिया जा सकता है। गावस्कर ने कहा है कि तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, ऐसे में युजवेंद्र चहल टीम में एकमात्र स्पिनर होंगे।

मैच में बाधा नहीं डालेगा मौसम!

इंग्लैंड में मौजूद सुनील गावस्कर ने मौसम को लेकर भी अपडेट किया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने नॉटिंघम से लेकर मैनचेस्टर तक सफर किया। इस दौरान उन्हें कहीं भी बारिश नहीं मिली, हालांकि कई जगह काले बादल जरूर दिखाई दिए और यहां तक कि लंकाशायर में तो धूप भी खिली रही। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि खेल समय पर शुरू होगा और मौसम इसमें बाधा नहीं डालेगा। इसलिए मैं भारतीय दर्शकों से यही कहूंगा कि वे दुआ करें कि बारिश ना हो।

पाकिस्तान से मिल सकती है चुनौती- गावस्कर

इस मैच से पहले भले ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए, उसने इंग्लैंड को हराया है, जो कि विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पाकिस्तान ने अपना दम दिखाया था। हालांकि पाकिस्तान की टीम की एक कमजोरी जो अभी तक नजर आई है, वो ये है कि उसकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं है। कुछ बल्लेबाजों पर ही पूरी टीम निर्भर है। गावस्कर ने भी कहा है कि आमिर को छोड़कर उनके गेंदबाज भी मुश्किल खड़ी नहीं कर पा रहे हैं। दो साल पहले चैंपियनशिप ट्रॉफी फाइनल में आमिर ने भारत की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि आमिर फिर से ऐसा ही प्रदर्शन करे।

विजय शंकर को मिल सकता है मौका- गावस्कर

आज के मैच में अगर टीम इंडिया के पास किसी चीज की कमी होगी तो वो हैं शिखर धवन। सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि टीम इंडिया को शिखर धवन की कमी खलेगी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में विजय शंकर को मौका मिलना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ये विजय शंकर के लिए बहुत बड़ा मौका होगा। गावस्कर ने कहा है कि विजय शंकर कई मौकों पर ये दिखा चुके हैं वह एक अच्छे बल्लेबाज के साथ अच्छे फील्डर भी हैं। मगर उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है।