20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत हो गया हनीमून, विराट कोहली की लगेगी अब वाट

विराट सहित टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है...

less than 1 minute read
Google source verification
Virat kohli

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अभी हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। खबर है कि साउथ अफ्रीका के पेसर डेल स्टेन टीम में वापसी कर रहे हैं। डेल स्टेन की वापसी के बाद साउथ अफ्रीका की बॉलिंग और मजबूत हो गई है। अगर भारत के साउथ अफ्रीकी दौरों की बात की जाए, तो डेल स्टेन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। बता दें कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हाल में हुए टेस्ट स्टेन ने खुद को एकदम फिट डिक्लेयर किया है। हालांकि डेल स्टेन 26 दिसंबर से ही शुरू हो रहे जिम्बावे के खिलाफ चार-दिवसीय टेस्ट मैच से खेलना शुरू कर देंगे।

बता दें कि डेल स्टेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। कह सकते हैं कि डेल स्टेन बहुत समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में समय डेल स्टेन के साथ-साथ टीम इंडिया पर अच्छा परफॉर्मेंस देने का दबाव होगा।


डेल स्टेन की वापसी पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी लिंडा जोंडी ने कहा कि उनके लिए और उनकी टीम के लिए यह अच्छी खबर है कि डेल स्टेन टीम में वापिस आ रहे हैं। अब साउथ अफ्रीका की टीम के पेस अटैक में रबाडा, मोर्कल, फिलेंडर और स्टेन टीम का भार संभालेंगे।"