
Danish Kaneria on Champions Trophy 2025: सौरभ कुमार गुप्ता. पाकिस्तान में 2015 में आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाक भेजने से साफ इंकार कर दिया है। भारत सरकार का कहना है कि आतंकवाद और खेल एक साथ नहीं चल सकते। बीसीसीआई ने पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है। इस मसले पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पत्रिका से खास बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है और टीम इंडिया को यहां नहीं आना चाहिए।
मैं बीसीसीआई और भारत सरकार के फैसले से सहमत हूं क्योंकि पाकिस्तान में अभी हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का यहां आकर खेलना सुरक्षा के लिए लिहाज से सही नहीं होगा। किसी भी देश के लिए उसके खिलाडिय़ों की सुरक्षा सबसे अहम होती है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है।
मेरा मानना है कि पीसीबी को आखिर में हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होना पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। आप देखना भारतीय टीम अपने मैच यूएई या श्रीलंका में ही खेलेगी। बीसीसीआई सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड है और उसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।
देखिए, आईसीसी को एक सर्कल के तहत हर देश को बारी-बारी से बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी देनी होती है। पाकिस्तान के अंदरुनी हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन क्रिकेट में हमारा बड़ा नाम है। पाक ने कई महान क्रिकेटर दिए हैं और यहां के लोगों में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है। हां, यह बात सही है कि आइसीसी को चाहिए था कि वह बीसीसीआई और पीसीबी को साथ बिठाकर पहले ही इस मसले का हल निकाल लेता।
पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे कई वजह हैं। आप जानते हैं कि पीसीबी में कितनी राजनीति चलती है और पिछले कई महीनों में कितने चेयरमैन बदले गए। इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। वहीं, कप्तान बाबर आजम भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मैंने तो पहले ही कहा था कि बाबर को कप्तानी छोडकऱ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए, जिस तरह से विराट कोहली ने किया।
मैं पिछले कई सालों में पाक टीम के लिए खेलने वाला पहला हिंदू खिलाड़ी हूं और मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। जिन प्लेयर्स ने भ्रष्टाचार कर देश को नाम डुबोया, उनकी टीम में वापसी हो गई, लेकिन 10 साल खेलने के बाद और 261 टेस्ट विकेट लेने के बावजूद यदि मुझे दरकिनार किया जा रहा है तो इसकी वजह आप समझ सकते हैं।
मैं क्रिकेट से जुड़े रहना चाहता हूं। दुनिया में मुझे किसी भी लीग में काम करने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगा। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और मैं इसमें बतौर कोच किसी टीम से जुडऩा चाहता हूं।
Published on:
15 Jul 2024 05:30 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
