scriptडेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 85 रन बनाए, 7 छक्के और 5 चौके जड़कर बनाया रिकॉर्ड | David Miller scored 85 runs off 45 balls | Patrika News

डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 85 रन बनाए, 7 छक्के और 5 चौके जड़कर बनाया रिकॉर्ड

Published: Feb 14, 2021 11:58:00 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

इस दौरान उन्होंने पाक गेंदबाजों की गेंदों पर बढ़े शॉट मारे।
टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

david miller

डेविड मिलर

लाहौर। साउथ अफ्रीका ने पाक खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 164 रन बनाए। इस मैच में टीम के लिए तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 45 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पाक गेंदबाजों की गेंदों पर बढ़े शॉट मारे। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके जड़ डाले।
दिल्ली: रसोई गैस 50 रुपये हुआ महंगा, दाम में तीसरी बार हुई बढ़ोतरी

यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के कुशल परेरा के नाम था, जिन्होंने 2013 में 84 रन बनाए थे।
एक वक्त था जब साउथ अफ्रीका के सात विकेट महज 65 रनों पर गिर गए थे। डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानित स्कोर पर पहुंचा दिया। उनके अलावा जे.मलान ने 17 गेंदों में 27, बिजोन ने 16 और फॉर्ट्यून ने 10 रन की पारी खेली। पाक के लिए जाहिद मोहम्मद ने 3,मोहम्मद नवाज और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए।
इसके जवाब में पाक टीम ने कप्तान बाबर आजम के 30 गेंदों में खेली गई 44 रन और मोहम्मद रिजवान के 30 गेंदों में 42 रनों की पारी के दम पर छह विकेट खोए। 169 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो