
ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 हज़ार रन बनाने वाले वॉर्नर छठे बल्लेबाज हैं।
David Warner record: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे वनडे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) 99 पर आउट हो गए। इसी के साथ वॉर्नर वनडे क्रिकेट में अपने 19वे शतक से चूक गए। लेकिन इसे बावजूद वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे कर लिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 16 हज़ार रन बनाने वाले वॉर्नर छठे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम हैं। पोंटिंग ने कुल 27368 रन बनाए हैं। वहीं स्टीन वॉ ने 18496, एलन बॉर्डर ने 17698, माइकल क्लार्क ने 17112 और मार्क वॉ ने 16529 रन बनाए हैं।
इस मैच में वॉर्नर को श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा ने स्टंप कराकर पवेलियन की राह दिखाई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने वाले वे तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। वॉर्नर से पहले ऐसा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण कर चुके हैं। लक्ष्मण साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर स्टंप आउट हुए थे।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तो सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन साल 2001 में भारत के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे। वहीं उनके साथी एडम गिलक्रिस्ट साल 2003 में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने से केवल 1 रन से चूक गए थे। सबसे ज्यादा बार 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात की जाये तो ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क नाम है। अपने 24 साल के करियर में तेंदुलकर 3 बार 99 रन पर आउट हुए हैं।
Published on:
22 Jun 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
