नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 02:08:24 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम अपने तूफानी बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगी। डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं।
David Warner, India vs Australia T20 series: ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपने सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक की कमी खलेगी, क्योंकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर देश की वनडे विश्व कप जीत के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। वार्नर, जो अपने सफल विश्व कप अभियान के दौरान 48.63 की औसत से 535 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी रन-स्कोरर थे, से उम्मीद की जा रही थी कि वे उपमहाद्वीप में रहेंगे और 23 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भाग लेंगे, लेकिन उन्होंने इसके बजाय अपने अंतिम ग्रीष्मकालीन टेस्ट से पहले घर जाने का विकल्प चुना है।