
David Warner Australia vs Pakistan, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका है। यह वॉर्नर का इस वर्ल्ड कप में पहला शतक है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा।
वॉर्नर ने 31वें ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। इस दौरान वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप करते हुए जश्न मनाया। शतक के बाद वॉर्नर ने हेलमेट उतारा और अल्लू अर्जुन की तरह अपनी चिन के नीचे हाथ फेरा। 36 वर्षीय वॉर्नर दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें अक्सर उनकी फिल्मों पर रील बनाते हुए देखा जाता है।
डेविड वार्नर का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वनडे स्कोर
- 130(119), सिडनी, 2017
- 179(128), एडिलेड, 2017
- 107(111), टुनटन, वर्ल्ड कप 2019
- 100*(85), बेंगलुरु, वर्ल्ड कप 2023
इस शतक के साथ वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वॉर्नर का यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2017 -18 के बीच वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार चार शतक लगाए थे। वॉर्नर ने इस शतक से पहले उन्होंने 2017 में सिडनी में 119 गेंद पर 130 रन, 2017 में एडलेद में 128 गेंद पर 179 रन और वर्ल्ड कप 2019 में टाउंटन में 11 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
5 - रिकी पोंटिंग
5- कुमार संगकारा
5 - डेविड वार्नर
वॉर्नर का वर्ल्ड कप में यह पांचवां शतक है। वे इस लिस्ट में हमवतन रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के दीगगक कुमार सांगाकारा के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर 7 शतक के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे स्थान पर 6 शतक के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
Published on:
20 Oct 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
