21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिडनी टेस्ट के बाद क्रिकेट छोड़ देंगे डेविड वॉर्नर!, उनके मैनेजर ने दिया चौंकने वाला बयान

वॉर्नर रेड बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और उन पर संन्यास लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है। वॉर्नर के मैनेजर का कहना है कि वे सिडनी टेस्ट के बाद रिटायर होने की योजना नहीं बना रहे है। वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं बनाया है और घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह पारियों में 5, 48, 21, 28, 0 और 3 रन बनाए हैं।

2 min read
Google source verification
200.jpg

david warner retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से उनके और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बीच मतभेद भी चल रहा है।वे टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना रहे हैं और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसी बीच खबरें आई हैं कि वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्नर रेड बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और उन पर संन्यास लेने का भी दबाव बनाया जा रहा है। वॉर्नर के मैनेजर का कहना है कि वे सिडनी टेस्ट के बाद रिटायर होने की योजना नहीं बना रहे है। मैनेजर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को यह तय करना है कि उनका समय समाप्त हो गया है या नहीं। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने कहा कि 2023 में भारत और इंग्लैंड के दौरे अभी भी एजेंडे में हैं। हालांकि, सभी पार्टियां समझती हैं कि वॉर्नर जब बॉक्सिंग डे पर 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें ऑस्ट्रेलियाई बनेंगे तो उनके बल्ले से रन निकलने चाहिए। अगर वे इसमें असफल होते हैं तो चयनकर्ताओं के पास कुछ और विकल्प वॉर्नर की जगह होंगे। सबसे अधिक संभावना उनके बाहर होने की तब होगी, जब सिडनी में वे फेल होंगे।

वॉर्नर का इस समर सीजन में तीन टेस्ट मैचों में 48 सर्वाधिक स्कोर है। वे दो वेस्टइंडीज के खिलाफ और एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में वह पहली गेंद पर गोल्डन डक हुए थे और दूसरी पारी में तीन रन बनाए थे। इस साल 10 टेस्ट मैचों में उनका औसत 21 से कम का है। यहां तक कि 21 पारियों में उन्होंने दो बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी साइमन ओडोनेल का मानना है कि वार्नर को सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। साइमन ओडोनेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास पर विचार कर रहे होंगे और रिटायर हो जाना चाहिए। हम पिछली कुछ पारियों में डेविड वार्नर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम पिछले दो वर्षों में डेविड वार्नर के बारे में बात कर रहे हैं। वह पहले जैसा खिलाड़ी नहीं रहे हैं।'

बता दें वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं बनाया है और घरेलू सीजन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह पारियों में 5, 48, 21, 28, 0 और 3 रन बनाए हैं। पिछले दो साल में उनका टेस्ट औसत सिर्फ 27 का है।