5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड ने सेंट्रल कांट्रैक्ट से पहले ही कर दिया था बाहर

इंग्लिश ऑलराउंडर डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर है। विली ने खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
david_willy.png

David Willey to retire from International cricket: इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है कि वह भारत में खेले जा रहे विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 33 साल के डेविड विली एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, भारत में खेले जा रहे मेगा-इवेंट में वो अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

बताया जा रहा है कि विली का संन्यास लेने का निर्णय ईसीबी के 2023-24 चक्र के लिए उन्हें केंद्रीय अनुबंध की पेशकश नहीं करने के फैसले के बाद आया है। विली ने वर्ल्ड कप में अपने तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं। जिसमें भारत के खिलाफ मैच में तीन विकेट (केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव) और निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 42 रन शामिल हैं।

विली ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, "मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा।"

विली ने आगे लिखा, "मैंने बहुत गर्व के साथ इंग्लैंड की शर्ट पहनी है और अपने सीने पर लगे बैज के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है। मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अविश्वसनीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मैंने अच्छे दोस्त बनाए हैं और मेरे साथ कुछ बहुत कठिन समय भी गुजरे हैं। मैं अपने पूरे परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया है।"

विली ने मई 2015 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में डेब्यू किया और इयोन मोर्गन, ट्रेवर बेलिस और एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी में खेले। उन्होंने अब तक 70 वनडे मैचों में 94 विकेट लिए हैं और 43 टी20 में 51 विकेट चटकाए। अपने करियर में उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद विली 2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अंतिम टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चयन में शामिल करने के लिए अंतिम समय में उन्हें हटा दिया गया।

डेविड विली ने 43 टी20 इंटरनेशनल मैच में 51 विकेट और 226 रन बनाए हैं। विली ने अपने अब तक के करियर में 77 फर्स्ट क्लास, 153 लिस्ट ए और 270 टी20 मैच खेले। इसमें उन्होंने 198, 182 और 270 विकेट लिए। इसके अलावा 2515 फर्स्ट क्लास, 2109 लिस्ट ए और 3720 टी20 रन भी बनाए।