21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs DC Match Prediction: छोटे मैदान पर दिल्ली के बल्लेबाज अपनी टीम को दिला सकते हैं जीत

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच आज शारजहा किक्रेट ग्राउंड पर मैच होगा। दोनों ही टीम आईपीएल (IPL 13) में अच्छा कर रही हैं। यह एक हाई स्कोरिंग मैच होगा। दोनों टीम के बल्लेबाजों की इस पिच पर कड़ी परीक्षा होगी....

2 min read
Google source verification
dc_vs_kkr.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals) के बीच और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals) के बीच होगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पिछले मैच में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)ने हराया था, वहीं केकेआर (KKR) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जीत मिली थी। हालांकि, दोनों ही टीमों का अभी तक टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन रहा है। शारजाह के छोटे मैदान में जो भी अच्छा खेलेगा उसकी जीत होनी है।

यह भी पढ़ें:—IPL 2020, KKR vs DC Preview: शारजाह में दिल्ली-कोलकाता के तूफानी बल्लेबाजों के बीच होगी टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स में युवा और अनुभव का मिश्रण है, इसलिए इस टीम का पलड़ा भारी है और शनिवार का मैच दिल्ली जीत सकती है। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है। आप भी अपनी पसंदीदा टीम चुनते समय इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

संभावित टीमें

कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, मनिमारन सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, टॉम बेंटन, प्रवीण ताम्बे और निखिल नायक।

दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।

यह भी पढ़ें:—ipl 2020 RCB vs RR Preview: आज अबू धाबी में दो-दो हाथ करेंगे कोहली-स्मिथ

संभावित एकादश

कोलकाता नाइटराइडर्स
सुनील नारेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, ओइन मॉर्गन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रव्रती, कुलदीप यादव, शिवम मावी।

दिल्ली कैपिटल्स

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रवि अश्विन/अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा।

यह भी पढ़ें:—IPL-13 : धोनी के धुरंधरों ने लगाई हार की हैट्रिक, रोमांचक मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रनों से हराया

मैच डिटेल
कोलकाता नाइटराइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स

मैच—सांय 7:30 बजे, दिनांक 3 अक्टूबर
स्टेडयम—शारजहा क्रिकेट स्टेडियम

पिच रिपोर्ट
इस मैदान की बल्लेबाजों को सपोर्ट करेगी और साथ ही यह छोटा मैदान है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होगा। पिछले मैचों में भी इस पिच पर काफी रन बने थे। 200 से ऊपर रन बनाने के बाद भी मैच जीतने के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो वह अपनी टीम को जिताकर ही वापस लौटते हैं। टेस्ट मैच हों, वनडे या टी-20, दूसरी पारी में विराट कोहली खासतौर से ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं। आज के मैच में भी उनपर उनकी टीम काफी हद तक निर्भर करेगी। उनका बल्ला बोला, तो चैलेंजर्स की जीत करीब-करीब पक्की ही है।