
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के बीच मंगलवार को आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) का 11वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम ( Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेला जाएगा। दिल्ली और हैदराबाद ( DC vs SRH) दोनों ही टीम इस मैच को जीतना चाहेंगी। दिल्ली (DC ) ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले और दोनों में विजयी रही है। पहली बार दिल्ली ने सुपर ओवर में मैच जीता तो दूसरा मैच तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से 44 रनों से जीता। वहीं हैदराबाद ( SRH ) अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( royal challengers bangalore) और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) से। हैदराबाद की बैटिंग ज्यादातर ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और जोनी बेयस्टो पर निर्भर है। अगर यह दोनों मैच में फेल हो जाते हैं तो हैदराबाद की बैटिंग लाइन अप लड़खड़ा जाती है। पहले दोनों मैचों में वार्नर और बेयस्टो फेल रहे और हैदराबाद हार गई।
आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 2 मैचों में जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि अपने तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद 2020 की पहली जीत के इरादे के साथ उतरेगी। आईपीएल के 11वें मैच में मंगलवार को सांय 7:00 बजे हैदराबाद और दिल्ली के बीच टॉस होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
DC vs SRH ड्रीम 11 प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मनीष पांडेय, मार्कुस स्टोइनिस, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, कैगिसो रबाडा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, रशीद खान।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 - डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अभषेक शर्मा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद नबी, टी नटराजन।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 - श्रेयस अय्यर(कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान।
Updated on:
03 Oct 2020 02:16 pm
Published on:
29 Sept 2020 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
