scriptMI vs RCB Match Preview: आज मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी विराट सेना, जानें किसका पलड़ा है भारी? | Patrika News

MI vs RCB Match Preview: आज मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी विराट सेना, जानें किसका पलड़ा है भारी?

Published: Sep 28, 2020 02:39:37 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

MI vs RCB Match Preview: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( royal challengers bangalore) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा
 

mi_vs_rcb_match_preview.jpg

MI vs RCB Match Preview

नई दिल्ली। आईपीएल-13 ( IPL 2020) में सोमवार को दुबई इंटनेशनल स्टेडिम में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टक्कर मुंबई इंडियंस (RCB VS MI) से होगी। अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( royal challengers bangalore) को हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2020: सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बने Mayank Agarwal, जानें IPL इतिहास के 5 सबसे तेज शतक

ऐसे में ये मैच उनके लिए जीतना आवश्यक है। पिछले मैच में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ( Lokesh Rahul) ने चैलेंजर्स के गेंदबाजों को जमकर पिटा था। उन्होंने नाबाद 132 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली सेना महज 109 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में विराट का प्रदर्शन सबसे बुरा था। वहीं रोहित की टीम ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था।

विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अबतक 2-2 मैच खेले हैं। इनमें से दोनों के खाते में 1 जीत और 1 हार है। ऐसे में आज का मैच दोनों को लिए अहम होने वाला है।

आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनके स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। अगर ये मैच में टिकते हैं जो अकेले दम पर भी मैच का रुख पलट सकते हैं। दूसरी ओर, हिटमैन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के भी कई खिलाड़ी लय में है।

ipl 2020 Virat Kohli के बचाव में उतरे उनके बचपन के कोच, कहा- ‘वह इंसान है कोई मशीन नहीं’

दोनों टीमें

MI : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिसन, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डि कॉक

RCB : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, क्रिस मौरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो