
अबूधाबी। अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में 55 वें IPL 2020 मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर ने दिल्ली कैपिटल्स को 157 रन का दिया लक्षय दिया है। इसके जवाब में अब तक डीसी ने 18 ओवर 138 रन बना लिए हैं। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए आज करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्हें दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच जीतना होगा। आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उनकी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। वहीं दिल्ली कैपिटल की टीम को इस मैच में जीतना जरूरी है। ऐस में आज ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
13 मैचों से आरसीबी के 14 अंक हासिल किए
प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो विराट की टीम दूसरे नंबर पर है। 13 मैचों से आरसीबी के 14 अंक हासिल किए हैं। मगर अंकों के मुकाबले में उसकी बराबरी दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से हैं। जिनके अंक 14 पर अटके हैं। ऐसे में हार के बाद प्लेऑफ का फैसला नेट रनरेट से होगा। 14 अंकों के फेर में फंसी तीनों टीमों का नेट रनरेट फिलहाल माइनस में हैं।
हार से हौसले पस्त
बीते तीन मैचों में लगातार हार ने विराट कोहली के हौसले पस्त कर दिए हैं। सनराइजर्स के खिलाफ बीते मैच में आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 120 रन बना सकी थी। विराट को इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
Updated on:
02 Nov 2020 10:47 pm
Published on:
02 Nov 2020 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
