18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच DDCA को मिला धमकी भरा ईमेल, स्टेडियम को उड़ाने की मिली धमकी

India-Pakistan Tension: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अरुण जेटली स्टेडियम को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

2 min read
Google source verification
DDCA

India-Pakistan Tension: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को शुक्रवार को एक धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से किए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। DDCA के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अरुण जेटली स्टेडियम को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ई-मेल में लिखा है, "आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। हमारे पास भारत में सक्रिय पाकिस्तान का एक प्रतिबद्ध स्लीपर सेल है। विस्फोट ऑपरेशन सिंदूर का हमारा बदला होगा।"

यह भी पढ़ें- India Pakistan Attack News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोहित शर्मा का मैसेज, आर्मी के लिए कही ये बात

यह स्थल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैचों की मेजबानी कर चुका है, इससे पहले इसे शुक्रवार को BCCI की ओर से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। अरुण जेटली स्टेडियम को 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन का अपना आखिरी मैच आयोजित करना था, लेकिन BCCI के फैसले के बाद इसे अब निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू के साथ-साथ पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने उन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की, जिससे जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे।

ऐसा लगता है कि ये हमले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के प्रतिशोध में किए गए हैं, जहां से पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की योजना बनाई गई थी। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास 26 पर्यटकों (25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक) को मार डाला।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Suspended: एक सप्ताह तक नहीं होंगे आईपीएल के मुकाबले, बीसीसीआई ने जारी किया नया अपडेट

इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकियां मिली थीं।