24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका, दीपक चाहर अगले 4 महीने के लिए हुए बाहर

- दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में चोट लगी थी - विंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भी दीपक चाहर नहीं खेल पाए थे

2 min read
Google source verification
deepak_chahar.jpg

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (west indies) के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Indian Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (deepak Chahar) चोटिल हो गए थे। तीसरे और आखिरी वनडे में दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को खिलाया गया था। अब खबर ये है कि दीपक चाहर अगले 4 महीने के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने दशक की बेस्ट वनडे टीम का किया ऐलान, धोनी को बनाया उसका कप्तान

दीपक को भी वही चोट लगी है, जो बुमराह को लगी थी

जानकारी के मुताबिक, दीपक को वही परेशानी हुई है, जिससे उभरकर हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की है। सोमवार को दिल्ली में हुई चयनकर्ताओं की बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि दीपक चाहर को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर की शिकायत है, जिसकी वजह से वो चार महीने के लिए टीम से बाहर रहेंगे। सेलेक्शन कमेटी की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के सलेक्शन का एक ईमेल भेजा है, जिसमें दीपक की इंजरी अपडेट भी शामिल है। मेल के आखिर में ये भी लिखा है कि दीपक चाहर की वापसी कब तक संभव है, क्योंक ये बहुत ही गंभीर चोट है।

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

दीपक चाहर को हुआ स्ट्रेस फ्रैक्चर

बीसीसीआइ के ईमेल में लिखा है कि दीपक चाहर को कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। कटक में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मैच से पहले उनको दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी, लेकिन अब जब सारे मेडिरकल टेस्ट हुए तो पता चला कि उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में उनका रिहैबिलिटेशन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अप्रैल 2020 तक वे अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे।