31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepti Sharma Birthday: महज 8 साल की उम्र में अनजाने में फेंके एक थ्रो ने बना दिया स्टार क्रिकेटर

Deepti Sharma Birthday: दीप्ति शर्मा आज 24 अगस्त को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली ये धाकड़ ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा कई टी20 लीग में भी खेलती है। मैदान पर वह जितनी शानदार हैं, उतनी ही दिलचस्प उनके क्रिकेटर बनने की कहानी है।

2 min read
Google source verification
Deepti Sharma Birthday

Deepti Sharma Birthday: भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा आज 24 अगस्त को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली ये धाकड़ ऑलराउंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा कई टी20 लीग में भी खेलती है और अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर है। मांकडिंग को लेकर उठा बवाल हो या विरोधी खिलाड़ियों की स्लेजिंग, दीप्ति कई बार सुर्खियों में रहीं। क्रिकेटर बनना इस खिलाड़ी की पहली पसंद नहीं थी, लेकिन महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने की बात हो या फिर द हंड्रेड में अपनी टीम को चैंपियन बनाना, हर जगह इस युवा स्टार ने अपनी काबिलियत साबित किया है।

उत्तर प्रदेश के मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था जन्‍म

इस स्टार भारतीय क्रिकेटर का पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है और प्यार से उन्हें लोग दीपू बुलाते हैं। उनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष ऑलराउंडरों में भी ये युवा क्रिकेटर का शुमार है।

हनुमान भक्त भी हैं दीप्ति

मैदान पर जितनी शानदार दीप्ति की गेंदबाजी है उतनी ही दिलचस्प उनके क्रिकेटर बनने की कहानी है, साथ ही वो एक हनुमान भक्त भी हैं। खेल से परे दीप्ति शर्मा एक राम भक्त भी हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत उनकी हनुमान और श्री राम के प्रति आस्था है, इसलिए उन्होंने पहला टैटू उस भगवान का बनवाया जिनकी वह बहुत बड़ी भक्त हैं। इस क्रिकेटर ने बजरंगी को अपने हाथ पर गुदवाया है। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम भी लिखवाया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हेमलता ने पहचानी प्रतिभा

बता दें कि दीप्ति पहली बार 8 साल की उम्र में अपने भाई सुमित शर्मा के साथ ऐसे ही स्टेडियम पहुंच गई थीं। दीप्ति के पास जब गेंद पहुंची, तो उन्होंने गेंद सीधे विकेट की ओर फेंक दी। दीप्ति का थ्रो देखकर उस समय स्टेडियम में महिला क्रिकेटर्स को प्रैक्टिस करा रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हेमलता काला दंग रह गईं।

यह भी पढ़ें : PAK vs BAN मैच टिकट 50 रुपए में भी नहीं बिके! PCB ने किया फ्री एंट्री का ऐलान

दीप्तिी ने हेमलता की बात को सच कर दिखाया

हेमलता ने सुमित शर्मा को बुलाकर बहन का नाम पूछा और कहा कि इस बच्ची को कल से ही क्रिकेट खिलाना शुरू कर दो। ये बच्ची एक दिन हिंदुस्तान के लिए खेलेगी। यहीं से दीप्ति का सफर शुरू हो गया और उन्होंने हेमलता की बात को सच कर दिखाया। दीप्ति ने भारत के लिए 2014 में पहला डेब्यू मैच खेला था। 5 टेस्ट, 89 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी दीप्ति के नाम 3,358 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 257 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किए हैं।

Story Loader