
PAK vs BAN (Image Source- ANI)
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वहां के फैंस में क्रिकेट का क्रेज भी कम होता है जा रहा है। इंटरनेशनल मैच हो या पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले अधिकतर मैचों में स्टेडियम आधे खाली नजर आते हैं। वहीं, भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो या फिर आईपीएल हमेशा मैदान दर्शकों से खचाखच भरे रहते हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मौजूदा टेस्ट मैच के लिए पीसीबी ने महज 50 पाकिस्तानी रुपये का टिकट रखा था। इसके बावजूद स्टेडियम में दर्शक नहीं पहुंचे। जिसके बाद अब पीसीबी ने रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दो दिन दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी है, जिसे लेकर पीसीबी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है।
पीसीबी को मैदान में दर्शक बुलाने का हर हथकंडा फेल हो रहा है, जिसके चलते उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पीसीबी ने पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्टे के लिए सबसे सस्ते टिकट का रेट 50 पाकिस्तानी रुपए रखे थे, जो भारतीय रुपए के हिसाब से 15 रुपए हैं। इसके बावजूद रावलपिंडी में उम्मीद से बेहद कम दर्शक पहुंचे। अब पीसीबी ने मैच के आखिरी दो दिन एंट्री फ्री कर दी है।
पीसीबी ने कहा है कि रावलपिंडी टेस्ट आखिरी दो लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। ये पेशकश परिवारों और छात्रों को वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। वीआईपी स्टैंड इमरान खान और जावेद मियांदाद में परिवारों को तो प्रीमियम स्टैंड मीरन बख्श, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर और यासिर अराफात में छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
Updated on:
06 Jul 2025 03:10 pm
Published on:
24 Aug 2024 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
