5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : ये भारतीय बल्लेबाज बनाएगा इस आईपीएल में सर्वाधिक रन, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting Prediction : 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 को लेकर सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका दावा है कि एक भारतीय युवा क्रिकेटर के लिए यह आईपीएल बेहद खास होगा और वह इस आईपीएल में रनों का सबसे बड़ा तूफान लेकर आएगा।

2 min read
Google source verification
delhi-capitals-coach-ricky-ponting-predicts-ipl-2023-is-going-to-be-prithvi-shaw-biggest-season.jpg

IPL 2023 : ये भारतीय बल्लेबाज बनाएगा इस आईपीएल में सर्वाधिक रन।

Ricky Ponting Prediction : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का शुभारंभ होने से पहले आ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका दावा है कि एक भारतीय युवा क्रिकेटर के लिए यह आईपीएल बेहद खास होगा और वह इस आईपीएल 2023 में रनों का सबसे बड़ा तूफान लेकर आएगा।


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियन कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने पहले जिस भारतीय बल्लेबाज को लेकर भविष्यवाणी की है। वह पृथ्वी शॉ हैं। पोंटिंग का कहना है कि उन्हें इस बार लग रहा है कि पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल का यह सबसे बड़ा सीजन होगा। उन्होंने कहा कि वह जिस प्रकार शॉ को सीजन के लिए मेहनत करते देख रहे हैं, उससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा। इस साल उनमें रनों की भूख अधिक नजर आ रही है।

'पृथ्वी के साथ कुछ तो हुआ है'

रिकी पोंटिंग ने कहा कि पृथ्वी शॉ के साथ कुछ हुआ है, उन्हें पहले कभी इतनी मेहनत करते नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके साथ वास्तव में कुछ तो हुआ है। पोंटिंग ने कहा कि दो दिन पहले ट्रेनिंग सेशन खत्म करके मैंने शॉ से कहा कि यदि आप अपने खेल पर ध्यान नहीं देंगे तो यह आपसे दूर होता जाएगा। वहीं अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो हमेशा शानदार प्रदर्शन करेंगे। इसलिए वास्तव में यह उनका एक बड़ा सीजन हो सकता है।

यह भी पढ़े -क्रिकेट के 13 मुकाबलों में हुई मैच फिक्सिंग! इस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

पिछला सीजन नहीं गया अच्छा

बता दें कि पृथ्वी शॉ के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। शॉ ने 10 मैच में 2 हॉफ सेंचुरी के साथ 283 रन बनाए थे। अब तक वह आईपीएल के 5 सीजन खेल चुके हैं। 2021 का आईपीएल उनके लिए बेस्ट रहा, उस दौरान उन्होंने 15 मैच में 479 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक आए थे। वह आईपीएल के पांच सीजन में 63 मैच खेलकर 1588 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़े - आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे इन दो देशों के खिलाड़ी!