29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL 2024 Final: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेग लैनिंग ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। हीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में श्रद्धा पोखरकर की जगह एस मेघना को प्लेइंग-11 में एंट्री मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
dc_vs_rcb_final_.jpg

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2024 final: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फ़ाइनल मुक़ाबला पिछले सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। हीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में श्रद्धा पोखरकर की जगह एस मेघना को प्लेइंग-11 में एंट्री मिली है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक डबल्यूपीएल में चार मुक़ाबले खेले गए हैं और चारों की मैच दिल्ली ने जीते हैं। दिल्ली की टीम को डबल्यूपीएल 2023 फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं RCB की टीम पहला फ़ाइनल खेल रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मारिजाने कैप, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नू मणि।

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, रेणुका सिंह।

Story Loader