
DC vs RCB Head To Head Record: आईपीएल 2025 में रविवार 27 अप्रैल को 9वां डबल हेडर खेला जाना है, जिसका दूसरा मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। इस मुकाबले में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। ये मैच इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसको जीतने वाली टीम आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इस मैच से पहले ये भी जानना जरूरी है कि अब तक आईपीएल में इन दोनों में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है?
इंडियन प्रीमिय लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 32 मैचों में हुआ है। इनमें से 12 मैच जहां दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। वहीं, आरसीबी ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक आरसीबी का पलड़ा डीसी से ज्यादा भारी रहा है।
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फॉफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट-कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकांडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।
Published on:
26 Apr 2025 11:54 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
