
IPL 2025, Delhi Capitals vs Mumbai Indians Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 29वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी। दिल्ली में इस आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला होने जा रहा है। पिछले सीजन इस पिच पर बल्लेबाजों ने खूब धूम मचाया था। हालांकि इस बार देखना होगा कि पिच किसे मदद करती है।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच समान्य तौर धीमी और कम उछाल वाली मानी जाती थी, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होता था। हालांकि, 2023 में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले इस पिच में बदलाव किए गए, जिससे यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हो गई है और उच्च स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। अब तक यहां कुल 90 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 मैचों में जीत मिली है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं।
पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स 266 का स्कोर खड़ा किया था, जो इस मैदान का सबसे बड़ा टोटल है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 170 रन है। पिच को देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि ओस के कारण बाद में गेंदबाजों को दिक्कत होगी। बाकि बल्लेबाजी के लिए दोनों पारियों में पिच के एक समान रहने की उम्मीद है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रायन रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवॉन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कोर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, करन शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वी. सत्यनारायण पेनमत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें:
Published on:
12 Apr 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
