31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युजवेंद्र चहल नहीं, World Cup में दिखेगा उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जलवा

World Cup 2023 Anthem Dhanashree Verma : वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए स्‍टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को भले ही टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उनकी पत्‍नी धनश्री वर्मा आईसीसी विश्व कप में अपने जलवे दिखाएंगी।

2 min read
Google source verification
dhanashree-verma-part-of-world-cup-but-her-husband-yuzvendra-chahal-still-isn-t.jpg

युजवेंद्र चहल नहीं, World Cup में दिखेगा उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जलवा।

World Cup 2023 Anthem Dhanashree Verma : आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए स्‍टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड में शामिल नहीं किया गया है। जिसके चलते कई दिग्‍गजों ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है। इसी बीच खबर आ रही है कि युजवेंद्र चहल न सही, लेकिन उनकी पत्‍नी धनश्री वर्मा आईसीसी विश्व कप में अपने जलवे दिखाएंगी। खबर आ रही है कि वर्ल्‍ड कप के एंथम में धनश्री नजर आने वाली हैं। धनश्री अपने डांसिंग स्किल्स के लिए यूट्यूब पर खासी लोकप्रिय हैं और वह अपने वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं।


बता दें कि धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। वह युजवेंद्र चहल के अलावा अपने कई क्रिकेटर्स के साथ डांस और कॉमेडी के वीडियो पोस्‍ट करती रहती हैं। आईसीसी की ओर से विश्व कप गान में धनश्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से फैंस हैरान हैं कि क्या सचमुच वह विश्व कप एंथम का हिस्सा बनेंगी।

पहली बार नजर आएंगी धनश्री

विश्व कप एंथम में धनश्री के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी दिखेंगे। इस गान को ‘दिल जश्न बोले’ शीर्षक दिया गया है। संगीतकार प्रीतम ने इस गान को कंपोज किया है। रणवीर सिंह इससे पहले आईपीएल 2022 के समापन समारोह भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, धनश्री पहली बार क्रिकेट एंथम का हिस्‍सा बनने जा रही हैं।


आज जारी होगा एंथम

आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर अपलोड किया गया है, जिसमें रणवीर सिंह नेवी ब्लू शर्ट के साथ मैरून ब्लेजर और मैचिंग कैप में नजर आ रहे हैं। इस फोटो के बैकग्राउंड में विभिन्‍न देशों के क्रिकेट फैंस भी दिख रहे हैं। इस पोस्ट के अनुसार, एंथम आज बुधवार को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इसके अलावा वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी का भी आज अनावरण होगा।

Story Loader