
shikher dhawan
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए रविवार को स्वदेश लौटेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक धवन की मां बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह तेजी से सुधार कर रही हैं। धवन अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रहे हैं। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है। वह रविवार को ही पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद उसे एक टी-20 मैच भी खेलना है। धवन अंतिम वनडे और एकमात्र टी-20 मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अखिल भारतीय चयन समिति ने धवन के स्थानापन्न की घोषणा नहीं की है। टी-20 मैच 6 सितम्बर को खेला जाएगा। 31 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्री लंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था। इसके बाद अगले मैच में वह 49 रन बनाकर आउट हो गए थे।
पिछले दो मैचों में नहीं चला बल्ला
पिछले दो मैचों में धवन का बल्ला शांत रहा है और उन्होंने 4 और 5 रन ही बनाए हैं। धवन की गैरमौजूदगी की स्थिति में कप्तान कोहली के सामने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा का साझेदार तलाशने की चुनौती होगी। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है। जहां तक केएल राहुल का सवाल है टीम प्रबंधन पहले ही यह कह चुका है कि वह राहुल को मध्यक्रम में मौका देना चाहता है।
4-0 से आगे है टीम इंडिया
भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम ने गुरुवार को खेले गए पिछले वनडे में श्री लंका को 168 रनों से मात दी थी। टीम इंडिया कुछ वर्षों पहले अपने घर में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सफाया कर चुकी है। अब विदेशी धरती पर 5-0 की जीत निश्चित रूप से मनोबल बढ़ाने वाली होगी। भारत के सभी खिलाड़ी फिट है और मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक मौका और मिलेगा। अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडी में वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे, लेकिन इस बार रोहित शर्मा और शिखर धवन के फॉर्म में होने से उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। मध्यक्रम में केएल राहुल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इस मैच में धवन या राहुल की जगह रहाणे को मौका मिल सकता है।
Updated on:
02 Sept 2017 08:12 pm
Published on:
02 Sept 2017 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
