नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरा झटका 67 के स्कोर पर लगा। 29 गेंदों में 6 चौके की बदौलत 35 रन बना चुके धवन को रन आउट होना पड़ा। यह भारतीय पारी का 13वां ओवर था। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस की गेंद को शिखर लेग साइड में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन उनसे यह गेंद सही से टाइम नहीं हो पाई। बॉल धवन के पैर में लगते हुए विकेट के आस-पास ही रही।
विराट दौड़ चुके थे तब तक
शिखर धवन को इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा बॉल किस तरफ गई है, लेकिन नॉन स्ट्राइक में खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली दौड़ पड़े। कोहली को दौड़ता देख धवन भी दौड़ पड़े। लेकिन नॉन स्ट्राइक तक पहुंचने से पहले धवन के पारी का अंत हो चुका था। इस तरह अनचाहे ढ़ंग से आउट होने के बाद धवन कप्तान कोहली पर भड़क उठे। उनका हाव-भाव यह बता था कि वे पुछ रहे हो- क्यों कोहली क्यों? बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में ये दूसरा अवसर है जब धवन रन आउट हुए हो। दोनों ही बार दूसरे छोड़ पर कोहली ही थें।
सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट