28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhruv Jurel: जानें कौन हैं टीम इंडिया में अचानक सिलेक्ट हुए ध्रुव जुरेल, 172 के स्‍ट्राइक रेट से कूटते हैं रन

Dhruv Jurel: बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात ही इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट के लिए भारत की 16 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया है। जिसमें ईशान किशन को नजरअंदाज करते हुए ध्रुव जुरेल को शामिल किया है। आइये जानते हैं कि ध्रुव जुरेल कौन हैं?

2 min read
Google source verification
dhruv_jurel.jpg

Dhruv Jurel Selected for Team India: बीसीसीआई ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्‍ट के लिए शुक्रवार देर रात 16 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्‍ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अनकैप्‍ड क्रिकेटर ध्रुव जुरेल का है, जिन्‍हें घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। केएल राहुल और केएस भरत के साथ इस स्‍क्‍वॉड में शामिल ध्रुव जुरेल तीसरे विकेटकीपर-बल्‍लेबाज हैं। अभी तक उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू का मौका नहीं मिल सका है। उम्‍मीद की जा रही है कि ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्‍ट में डेब्‍यू कर सकते हैं। इसके साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि ध्रुव जुरेल कौन हैं? आइये उनके बारे में आपको भी बताते हैं।


बीसीसीआई की ओर से इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट के लिए जारी की गई 16 खिलाडि़यों की सूची में कई बड़े प्‍लेयर्स का नाम नहीं है। मोहम्‍मद शमी और प्रसिद्ध कृष्‍णा जहां चोट के चलते जगह नहीं बना सके हैं तो वहीं ईशान किशन को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है। बीसीसीआई ने ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल कर सबको चौंका दिया है। ध्रुव को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते घरेलू टेस्‍ट सीरीज में मौका दिया गया है।

ध्रुव को फौजी बनाना चाहते थे पिता

यूपी के आगरा के रहने वाले ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह जुरेल फौजी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं। नेम सिंह जुरेल चाहते थे कि उनकी बेटा ध्रुव भी फौजी बनकर देश की सेवा करे। इसी वजह वह ध्रुव को नेशनल डिफेंस एकेडमी में भेजना चाहते थे। वहीं, ध्रुव भी देश के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन फौजी नहीं, बल्कि क्रिकेटर बनकर। नेम सिंह ने बताया कि ध्रुव के फैसले पर किसी को कोई आपत्ति नहीं थी। ये यह अलग क्षेत्र है और इसमें रहकर भी देश की सेवा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ईशान फिर नजरअंदाज

172 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से आईपीएल में कूटे रन

23 वर्षीय ध्रुव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश और शेष भारत के लिए भी खेल चुके हैं। ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 19 पारियों में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। लिस्‍ट ए के 10 मैच में वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, ध्रुव ने आईपीएल में अब तक 13 मैच की 11 पारियों में 21.71 के औसत और 172.73 के धांसू स्‍ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने धोनी से सीखा फिनिशर बनने का तरीका, खुद किया ये खुलासा