8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो क्या रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं ? क्या है पूरा मामला

इस टेस्ट में रोहित शर्म मौजूद नहीं थे वे रूस में आयोजित फीफा विश्वकप देखने गए थे। ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई से दरखास्त की थी के उनका यो-यो टेस्ट रविवार को लिया जाए।

2 min read
Google source verification
yo-yo

तो क्या रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं ? क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। यो-यो टेस्ट का ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सभी खिलाडियों का बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट लिया। इस टेस्ट में रोहित शर्म मौजूद नहीं थे वे रूस में आयोजित फीफा विश्वकप देखने गए थे। ऐसे में उन्होंने बीसीसीआई से दरखास्त की थी के उनका यो-यो टेस्ट रविवार को लिया जाए। रविवार निकल चुका है और शर्मा के यो-यो टेस्ट की अब तक कोई भी खबर नहीं आयी है।

रहाणे को मिलेगा मौका
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा रविवार को हुए यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने बीसीसीआई से एक और मौका मांगा है। जिसके चलते वे बुधवार को एक बार फिर यो-यो टेस्ट देंगे। शर्मा अगर यो-यो टेस्ट में फेल होते हैं तो भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है। यो-यो टेस्ट में हर खिलाड़ी को 16.1 का अकड़ा पार करना होता है। रोहित शर्मा इस अकड़े को पार करने में असमर्थ रहे।

रोहित ने मांगा एक और मौका
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक " किसी खिलाड़ी के विकल्प को स्टैंड बाय में रखना कोई नई प्रथा नहीं है। रहाणे को हमने हमेशा रिज़र्व ओपनर के तौर पर देखा है ऐसे में रोहित का स्थान रहाणे ही लेंगे। लेकिन रोहित एक दम फिट हैं। बता दें रोहित ने बीसीसीआई से इस फिटनेस टेस्ट को इंग्लैंड में की करने की मांग की थी जिसके बाद बीसीसीआई ने ये कहते हुए मना कर दिया था के सभी खिलाडियों का यो-यो टेस्ट भारत में ही होगा।

रायडू यो-यो टेस्ट में फेल हो टीम से बाहर हुए
यो-यो टेस्ट के चलते पहले ही अंबाती रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया है। रायडू यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके बाद उनके स्थान पर खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना को मौका दिया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा को एक और मौका देना क्या सही है।