दिनेश कार्तिक के दिए 3 मंत्र बचाएंगे कोरोना से, घर में भी जारी है क्रिकेट प्रैक्टिस
Highlight
- दिनेश कार्तिक कर रहे हैं इंडौर क्रिकेट प्रैैक्टिस
- वीडियो में मेडिडेशन करते हुए नजर आए दिनेश कार्तिक
- कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक आईपीएल है स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। क्रिकेट पर कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। दुनिया की सबसे टी20 लीग आईपीएल ( IPL 2020 ) के भी 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। खिलाड़ियों में भी कोरोना वायरस की दहशत साफ देखने को मिल रही है। हर कोई अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचने के उपाय बताने में लगा है। इस बीच टीम इंडिया के विकेटीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik ) ने कोरोना से बचने के उपाय एक वीडियो जारी कर बताए हैं।
खाली टाइम में 'जादूगर' बना टीम इंडिया का ये धांसू खिलाड़ी, अपनी ही बहन को कर दिया हैरान
आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए 3 बातों का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।
ये हैं वो 3 बातें:-
- कार्तिक सबसे पहली सलाह दि है कि लोगों से उचित दूरी तो कम से कम बनाकर ही रखें।
- इसके अलावा कार्तिक ने कहा है कि हाथों को बार-बार सेनीटाईज करें।
- वहीं तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने सभी को घर में रहने की सलाह दी है।
Our skipper @DineshKarthik has gone into self-isolation 😷
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2020
Tell us how you're spending your time at home 🏡 __________#KorboLorboJeetbo vs #CoronavirusOutbreakindia #StaySafe #KKR #cricket #SocialDistancing #Coronaindia pic.twitter.com/S4uamkNFD8
घर में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने वीडियो में आगे कहा है कि इन तीन बातों का विशेष ध्यान रख हम अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचा सकते हैं। साथ ही दिनेश कार्तिक ने वीडियो में कहा है कि वो अपने खेल को बहुत मिस कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक इस वीडियो में मेडिडेशन करते हुए भी दिख रहे हैं।
उमर अकमल पर लाइफटाइम बैन लगाने की तैयारी में PCB, अगर इन आरोपों में पाए गए दोषी
मैदान से दूर हैं इन दिनोंं खिलाड़ी
आपको बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान से एकदम दूर हैं। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से क्रिकेट के सभी आयोजन रद्द किए जा चुके हैं। आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi