
बेंगलोर टेस्ट से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा कुछ ऐसा कि जीत लिया करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल
नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच कल (गुरुवार) से बेंगलोर में टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के पहले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। दोनों टीमों में शामिल सदस्य पहले से ही बेंगलोर पहुंच चुके है। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुछ ऐसा कहा, जिससे भारत और अफगान के क्रिकेटप्रेमियों के साथ-साथ करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा करता देख बेहद खुश हैं। अफगानिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी। वह अब गुरुवार से भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
अफगानिस्तान के प्रदर्शन से खुश है कार्तिक-
कार्तिक ने बेंगलोर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खुद को बड़े क्रिकेटर साबित करने में सफल रहे है। उनके पास कुछ अहम खिलाड़ी हैं जो बड़े मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के देशों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर अच्छा करता देख खुश हूं। कार्तिक ने आगे कहा कि आज वो जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। वह दिन ब दिन बेहतर होते जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि उनको टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।
कम संसाधनों में अपने को बनाया है बेहतर-
कार्तिक ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की सराहाना करते हुए कहा कि उन्होंने कम संसाधनों में अपने आप को बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा कि उनका सफर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्ररेणास्त्रोत है। हर कोई जानता है कि वो मुश्किल देश है और वो किस तरह के हालात से गुजर रहे हैं बावजूद इसके उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।
पहले टेस्ट में भारत से भिड़ेगी अफगान की टीम-
अपने पहले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने टीम कल बेंगलोर में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं। जबकि टीम के विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। वहीं अफगान की टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और हमजा कोटक जैसे बड़े नाम है।
Published on:
13 Jun 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
