20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अगला टेस्ट खेलने मत आना…’, कोच रवि शास्त्री ने ऐसे खत्म किया इस स्टार खिलाड़ी का करियर, सालों बाद तोड़ी चुप्पी

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बताया कि कैसे रवि शास्त्री ने उनका करियर खत्म किया और लॉर्ड्स टेस्ट के बाद उन्हें बचे हुए मैच खेलने के लिए नहीं आने को कहा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jul 10, 2025

2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट की तस्वीर। (photo - espncricinfo)

Dinesh Karthik recalls on retirement: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के करियर का ज़्यादातर समय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की परछाईं में बीता। उन्होंने अपने करियर में कई बार यादगार प्रदर्शन किया। लेकिन बावजूद इसके विकेट कीपर बल्लेबाज होने की वजह से वह टीम में कभी टिक नहीं पाए और बार-बार अंदर-बाहर होते रहे। जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो रिद्धिमान साहा को मौका मिला। लेकिन 2018 में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कार्तिक फिर से भारतीय टेस्ट टीम में लौटे।

रवि शास्त्री की बात जो कार्तिक को चुभ गई

इंग्लैंड दौरे पर उन्हें सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित हुआ। अपने टेस्ट करियर के अंत की कहानी सुनाते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "मेरी और नासिर हुसैन की ज़्यादा समानता नहीं है, और मैं ऐसा चाहता भी नहीं हूं। लेकिन उन्होंने भी लॉर्ड्स में अपना करियर खत्म किया और मैंने भी। फर्क बस इतना था कि उन्होंने खुद जाकर कोच से कहा 'मुझे लगता है अब काफी हो गया है।' और मेरे पास कोच खुद आए और बोले, 'तुम अगले टेस्ट में मत आना, तुम्हारा काम खत्म हो गया है।'" उस समय भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री थे। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक ने जब ये बात कही तो उस समय रवि शास्त्री उनके बगल में ही बैठे थे।

नासिर हुसैन की विदाई भी रही थी कुछ ऐसी…

इस बातचीत की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की। उन्होंने भी लॉर्ड्स में अपने आखिरी टेस्ट का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, "मुझे पता चल गया था कि अब मेरा वक्त पूरा हो गया है। उस मैच में एंड्रयू स्ट्रॉस को टीम में लिया गया था और माइकल वॉन चोटिल थे। मैं अपने पुराने कोच डंकन फ्लेचर के पास गया, जिनके साथ मैंने चार साल काम किया था। मैंने उनके दरवाज़े पर दस्तक दी और कहा, 'डंक, कल मेरा आखिरी दिन होगा।' मुझे उम्मीद थी कि डंकन कहेंगे, 'नास, तुम अच्छा खेल रहे हो।’लेकिन उन्होंने कहा, 'ठीक है, कल ही तुम्हारा आखिरी दिन होगा।"

ऐसे हुआ ऋषभ पंत का डेब्यू

साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलकर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की थी। इसके बाद ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया। वहां एजबेस्टन टेस्ट में कार्तिक ने 0 और 20 रन बनाए, और लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ 1 और 0 रन बनाए। इसी वजह से लॉर्ड्स टेस्ट के बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। सीरीज के बाकी मैचों में ऋषभ पंत ने डेब्यू किया और उन्होंने अच्छी पारियां खेलीं।