
भारतीय टीम ने 15 साल पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हराई थी।
IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद जुलाई में भारत इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच खेलेगा। यह टेस्ट मैच पिछले साल खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दरअसल टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। अब यह मैच एक जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है, ऐसे में अगर भारत इस मैच को ड्रा भी करा लेता है इतिहास रच देगा और सीरीज जीत जाएगा।
कौन है वो खिलाड़ी -
इससे पहले भारतीय टीम ने 15 साल पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज हराई थी। उस सीरीज में खेलने वाले सभी खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब भी भारतीय टीम का हिस्सा है और लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है। उस खिलाड़ी का नाम दिनेश कार्तिक है। मौजूदा भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक ही इकलौते क्रिकेटर हैं जो 2007 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस वक्त भी कार्तिक ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और इस सीरीज में वे बतौर सलामी बल्लेबाज खेले थे।
कार्तिक ने उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे -
कार्तिक ने पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वसीम जाफ़र के साथ ओपन करते हुए 263 रन बनाए थे। कार्तिक ने उस सीरीज में 6 परियों में 263 रन ठोके थे। जिसमें 91 रनों की सर्वश्रेष्ठ पार खेलते हुए तीन अर्धशतक भी जड़े थे। कार्तिक ने भारत के लिए उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता इतिहास रचा था।
भारत ने जीती थी ऐतिहासिक सीरीज -
बता दें राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी। पहला मैच ड्रा रहा जबकि दूसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था। वहीं तीसरा टेस्ट भी ड्रा पर छूटा। इस तरह भारत ने 1-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। तब से लेकर अब तक भारत यहां दो बार दौरा कर चुका मगर हार बार हार नसीब हुई।
Published on:
24 May 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
