
भारत ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था।
India's 1st T20 match against South Africa: भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इसका पहला मुक़ाबला कल शाम 7 बजे से दिल्ली के रुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत ने इतिहास का पहले टी20 मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था? इतना ही नहीं उस टीम का एक खिलाड़ी आज भी भारतीय टीम का सदस्य है।
1 दिसंबर 2006 को भारत ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। इस मैच में भारत की कप्तानी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने की थी। वहीं इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर शामिल थे। इस मैच में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज खेला था। उसका नाम दिनेश कार्तिक है। कार्तिक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। आज 16 साल बाद भी कथिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं और एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जलवा बिखेरने को तैयार हैं।
इस मैच में कार्तिक और धोनी के अलावा सचिन तेंडुलकर भी थे। यहीं सचिन के करियर का एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच भी रहा। इसके अलावा दिनेश मोंगिया, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, अजित अगरकर और एस. श्रीसंत शामिल थे।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन श्रीसंत की तेज़ तर्रार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। डाकसिन अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 126 रन बनाए। टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाज जस्टिन कैंप ने 25 गेंद पर 22 और ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए। श्रीसंत ने 4, पठान ने 3 और ज़हीर और तेंदुलकर ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा दिनेश मोंगिया ने 38 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सहवाग ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाए थे। अफ्रीका के लिए शार्ल लांगेवेल्ड्ट ने दो और रॉबिन पीटरसन ने एक विकेट लिया था। बता दें इन मैच में भारत के लिए खेलने वाले ज़्यादातर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे और भारत को चैम्पियन बनाया था।
Published on:
08 Jun 2022 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
