22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर का है बर्थडे, जानिए 12 बातें

इरफान पठान 27 अक्टूबर यानि शुक्रवार को 33 साल के हो गए।

4 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Oct 27, 2017

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में ही नहीं कपिल देव को विश्व के चुनिंदा ऑलराउंडरों में गिना जाता है। लेकिन यदि किसी खिलाड़ी की तुलना कपिल देव जैसे दिग्गज से इस हद तक हो कि उसे दूसरा कपिल ही बता दिया जाए तो निश्चित तौर पर उस क्रिकेटर में भी प्रतिभा कम नहीं होगी। ऐसे ही प्रतिभावान ऑलराउंडर थे भारत के लिए कई साल खेले इरफान पठान। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान 27 अक्टूबर यानि शुक्रवार को 33 साल के हो गए। आइए जानते हैं उनके बारे में 12 खास बातें।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 1105 रन बनाने के साथ 100 विकेट, 120 वनडे में 1544 रन बनाने के साथ 173 विकेट और 24 टी20 मैच में 172 रन बनाने के साथ 28 विकेट टीम इंडिया के लिए खेलते हुए लिए हैं। उनके नाम पर टेस्ट में 1 शतक व 6 अर्धशतक के साथ ही 7 बार पारी में 5 विकेट, 2 बार मैच में 10 विकेट दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 5 अर्धशतक बनाने के साथ ही 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके चलते ही उन्हें अगला कपिल देव कहा जाता था।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान पठान का जन्म बड़ोदरा की एक मस्जिद के छोटे से कमरे में हुआ था, जो उनके पिता को वहां झाड़ू लगाने की नौकरी करने के कारण मिला हुआ था। यहीं पर रहते हुए इरफान और उनके भाई यूसुफ पठान टीम इंडिया तक पहुंचे। आज इरफान पठान का बड़ोदरा के सबसे महंगे इलाके में घर है।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान पठान के पास बचपन में पहनने के लिए जूते भी नहीं होते थे। ऐसे में वे खेलने के लिए दूसरों के फटे हुए जूते लेकर उन्हें खुद सिलकर ठीक करते थे। ऐसे ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

भले ही पूरी दुनिया में पठान ब्रदर्स का नाम क्रिकेट की बदौलत प्रसिद्ध हुआ हो, लेकिन उनकी पहली पसंद कोई और ही खेल है। ये खेल है पतंगबाजी का, जिसमें इरफान पठान के माहिर होने की प्रसिद्धि उनके घर के आसपास के इलाके में जमकर थी।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

मात्र 19 साल की उम्र में ही इरफान पठान ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 12 दिसंबर, 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अपना करियर शुरू किया। इसी दौरे पर उन्होंने 9 जनवरी, 2004 को अपने वनडे करियर की भी शुरुआत की।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

पहले ही साल में इरफान पठान ने अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसके लिए उन्हें आईसीसी एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी, 2006 को कराची टेस्ट में इरफान ने वो किया, जो उससे पहले एकमात्र भारतीय गेंदबाज के तौर पर हरभजन ही कर पाए थे। इरफान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले मात्र दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने टेस्ट के पहले ही ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को पवेलियन लौटाकर ये कारनामा किया।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

पाकिस्तान दौरे पर ही कराची टेस्ट से पहले फैसलाबाद टेस्ट में इरफान पठान ने बल्ले से भी कारनामा दिखाया था, जब उन्होंने एमएस धोनी के साथ मिलकर 210 रन जोड़ते हुए भारत को फॉलोऑन से बचाया था।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान और यूसुफ पठान, उन चुनिंदा भाइयों की जोडिय़ों में शामिल हैं, जो एकसाथ विश्व कप में खेल चुकी हैं। इन दोनों भाइयों ने ये कारनामा पहले टी20 विश्व कप-2007 में किया था।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

पहले टी20 विश्व कप-2007 का फाइनल मैच सभी को जोगिंदर शर्मा की पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने वाले आखिरी ओवर के लिए ही याद रहता है, लेकिन इस मैच में असली हीरो इरफान ही थे। इरफान ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द फाइनल भी चुना गया था। इस विश्व कप में उन्होंने मात्र 14 के औसत से 10 विकेट लिए थे।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान पठान के नाम पर भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इरफान ने 59 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। अभी तक ये रिकॉर्ड कोई भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।

Do You Know These Facts About Birthday Boy Irfan Pathan

इरफान पठान का अफेयर 10 साल तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक रहे एक अधिकारी की बेटी से चला। लेकिन 2012 में इनका अलगाव हो गया। इसके बाद इरफान ने अपने से 10 साल छोटी लड़की से शादी की है।