
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश ( India vs Bangladesh ) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हालांकि इस मैच का परिणाम भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) की उम्मीदों के बिल्कुल विपरित रहा। ऐसा माना जा रहा टीम इंडिया आसानी से बांग्लादेश को हरा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उल्टे मेहमानों ने ही हमें पटखनी दे दी।
बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, बांग्लादेश ने यह स्कोर 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच सात नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
वैसे यह मैच एक अलग वजह से भी यादगार बन गया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच टी-20 क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच रहा। एक ओर टेस्ट और वनडे क्रिकेट को यह फासला तय करने में लंबा इंतजार करना पड़ा तो वहीं टी-20 क्रिकेट ने बेहद कम समय में यह आंकड़ा छू लिया। पहला टी-20 मैच 17 फरवरी, 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
इसी तरह बात करें वनडे क्रिकेट की तो पहला मैच 5 जनवरी, 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, वहीं 1000वां वनडे मैच वर्ष 1995 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। वनडे क्रिकेट को यह आंकड़ा छूने में 24 साल लगे।
अब बात टेस्ट क्रिकेट की करते हैं। आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच 19 मार्च, 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। वहीं 1000वां टेस्ट मैच साल 1984 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। पहले मैच से 1000वें मैच तक पहुंचने में टेस्ट क्रिकेट को पूरे 107 साल लग गए।
Updated on:
04 Nov 2019 03:21 pm
Published on:
04 Nov 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
