19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सट्टेबाजी के कारण सलमान खान और अरबाज खान के बीच हुई थी तीखी झड़प, जानें पूरा माजरा

भाई अरबाज खान की सट्टेबाजी की आदतों के कारण सलमान खान शुरू से नाराज थे। इन दोनों के बीच इस मसले पर तीखी झड़प भी हुई थी।

2 min read
Google source verification
khan

सट्टेबाजी के कारण सलमान खान और अरबाज खान के बीच हुई थी तीखी झड़प, जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान इन दिनों सट्टेबाजी के कारण सुर्खियों में है। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ शुक्रवार को समन जारी किया था। जिसके बाद शनिवार को उनसे पूछताझ की गई थी। पुलिस की पूछताझ में अरबाज खान ने सट्टेबाजी में लिप्त होने की बात स्वीकार की थी। यह भी बताया था कि वो मैचों पर सट्टा लगाने का काम पिछले छह साल से कर रहे है। इसी बीच मीडिया रिपोर्टों के आधार पर यह जानकारी सामने आई है कि सट्टेबाजी की इस लत के कारण अरबाज खान और सलमान खान के बीच पहले तीखी झड़प भी हो चुकी है।

भाई से भिड़ें थे अरबाज -
अंग्रेजी अखबार डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने अरबाज की इस लत का विरोध किया था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बता दें कि अरबाज की इन्हीं आदतों की वजह से पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ता भी खत्म हो गया था। पुलिसी की पूछताझ में अरबाज खान ने यह भी बताया कि वो बुकी सोनू जालान को पिछले छह साल से जानते हैं। गौरतलब हो कि बुकी सोनू जालान का संबंध अंडरवर्ल्ड से भी बताया जा रहा है।

2.8 करोड़ रुपये हारे थें अरबाज-
पुलिस की गिरफ्त में आ चुके बुकी सोनू जालान जांच के दौरान यह भी बताया कि सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान सट्टे में 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे। जिसका भुगतान उन्होंने अबतक नहीं किया है। यूं तो सलमान खान के परिवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे परिवार के रूप में जाना जाता है, जो दूख के समय में एक साथ रहकर रास्ता तलाशते है। अब देखना है कि सट्टेबाजी के इन आरोपों के बीच खान परिवार अपना बचाव कैसे करती है?

पुलिस जांच में किया सहयोग का वादा -

पुलिस पूछताझ के दौरान अरबाज खान ने मामले की जांच में सहयोग देने का भरोसा दिया है। पूछताझ के बाद अरबाज खान ने कहा कि कि मेरा बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच में जो जरूरी था उसे पूछा और हमने बी उसका जवाब दिया। मैं पुलिस के साथ सहयोग जारी रखूंगा।